Chandrapur: ट्रक को ओव्हरटेक करते समय पलटी कार 1 की मौत, चार जखमी

चंद्रपुर: नागपुर से चंद्रपुर की ओर आ रहे ट्रक को ओव्हरटेक करते समय कार पलटी हो गई। जिससे कार में सवार एक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। यह घटना चंद्रपुर नागपुर मार्ग पर पिंपलगावं के पास घटी। मृतक में तुकूम परिसर के छत्रपती नगर निवासी सौरभ गिरिश चोपडे 32 का समावेश है।
कार क्रमांक एमएच 31 डीसी 1086 से छत्रपती नगर निवासी सौरभ गिरीश चोपडे 32, तुकूम निवासी लक्ष्मीकांत अवधूत बेहेरे 34, एमआयडीसी निवासी शुभम उत्तम घागरगुंडे 32, तुकूम निवासी निलय यतीन पातुरकर 23, कोसारा निवासी सौरभ शंकर मडावी यह कार से नागपुर से चंद्रपुर की ओर आ रहे थे।
दौरान नागपुर चंद्रपुर मार्ग पर पिंपलगांव के पास ट्रक को ओव्हरटेक करने के प्रयास में कार पलटी हो गई। हादसे में सौरभ चोपडे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। तो अन्य पर वरोरा उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सौरभ शंकर मडावी का स्वास्थ गंभीर होने से उसे चंद्रपुर अस्पताल में रेफर कर दिया। आगे की जांच वरेारा पुलिस कर रही है।

admin
News Admin