Chandrapur: पुरानी रंजिश में मां-बेटे पर हमला; मां की मौत, बेटा गंभीर
चंद्रपुर: चिमूर तहसील के शंकरपुर से पांच किमी दूरी पर स्थित अंबोली में शुक्रवार 16 जून की शाम 7।30बजे पुरानी रंजिश के चलते मां_ बेटे पर लाठियों से हमला किया गया जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुरी तरह से घायल बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई। हमलावर आरोपी आपरधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके चलते आंबोली गांव में इस घटना को लेकर जबरदस्त दहशत निर्माण हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका शारदा दयाराम वाघ 45 अपनरे घर के पांजी में बैठी हुई थी। जबकि उसका पुत्र मोहन दयाराम वाघ 23 घर के सामने पाजी बनाने के लिए संबल से गड्ढा खोद रहा था। उसी समय आरोपी गोपीचंद संपत शिवरकर 32 हाथ में लाठी लेकर वहां आ धमका और उसने उसी क्षण शारदा के सिर पर लाठी से जोरदार प्रहार कर दिया। मां को लहुलुहान देख मोहन उसे बचाने के लिए दौडार आरोपी पर मानों खून सवार था उसने मोहन पर लाठी से वार कर उसकी जान लेने का प्रयास किया आरोपी के खौफनाक इरादों को देखते हुए मोहन घायल अवस्था में वहां से भाग निकला। सिर पर जोरदार वार लगने से शारदा की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है उसने आंबोली के बेघर बस्ती में अपनी दहशत निर्माण कर रखी है। लोगों ने बताया कि आरोपी ने इससे पूर्व भी महिलाओं के साथ विवाद करने मारपीट करने के लिए बदनाम है। इसके चलते मृतका कुछ दिन से आरोपी के दहशत के कारण अपने पुत्र को लेकर पडोसियों के रात में सोने जा रही थी। आरोपी की शारदा और उसके पुत्र के बीच काफी दहशत थी। आखिरकार आरोपी ने मौका देखकर शारदा की जान ले ली और मोहन को भी मारना चाहता था परंतु उसने भागकर अपनी जान बचाई।
इस घटना की जानकारी आंबोली के पुलिस पाटिल थाटकर ने पुलिस को दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर हत्या, एट्रासिटी समेत विभिन्न मामले दर्ज किए गए है। घटना की जांच चिमूर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी राकेश जाधव के मार्गदर्शन में भिसी पुलिस थाने के थानेदार प्रकाश राऊत एवं सहयोगी कर रहे है।
admin
News Admin