Chandrapur: बैठे-बैठे युवक को होने लगी खून की उल्टियां, हुई मौत

चंद्रपुर: वरोरा आनंदवन अभयारण्य में घुमने गया एक व्यक्ति खुन से लथपथ पाया गया. उसे अस्पताल में भर्ती करने पर वैद्यकीय अधिकारी ने उसे मृत घोषित किया. मृतक का नाम शुभम राजेंद्र भगत 26 है. वह 12 फरवरी की शाम आनंदवन देखने आया था.
आनंदवन अभयारण्य परिसर में बैठे होने पर उसे अचानक खुन की उलटीयां होने लगी. उसे तत्काल उपजिला अस्पताल में ले जाया गया. जहां वैद्यकीय अधिकारीयों ने मृत घोषित किया. पोस्टमार्टम के पश्चात उसके शरीर में किसी भी प्रकार का जहर नही पाया गया. उसका विसेरा लैब में भेजा जायेगा. रिपोर्ट पश्चात ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा.

admin
News Admin