logo_banner
Breaking
  • ⁕ रामझुला ओवरब्रिज से 19 लाख के प्रोजेक्टर लाइट हुए चोरी, मनपा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला किया दर्ज ⁕
  • ⁕ राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का सुलेखा कुंभारे को नोटिस, कहा - मानहानि के लिए बिना शर्त मांगें माफी, वरना होगी कानूनी कार्रवाई ⁕
  • ⁕ मौसम विभाग ने विदर्भ के कुछ इलाकों में 7 और 8 दिसंबर को शीतलहर की जारी की चेतावनी ⁕
  • ⁕ अधिवेशन में पांच दिन काम होने की उम्मीद, अब बची नहीं जवाब देने वाली सरकार: विजय वडेट्टीवार ⁕
  • ⁕ Akola: शिंदे सेना की समीक्षा बैठक; 'महानगर पालिका पर लहराएगा भगवा' ⁕
  • ⁕ इंडिगो की फ्लाइट सर्विस में रुकावट की वजह से बनी स्थिति जल्द ही कंट्रोल में आएगी: राम नायडू ⁕
  • ⁕ Chandrapur: एमडी पाउडर के साथ दो युवक गिरफ्तार, स्थानीय क्राइम ब्रांच की कार्रवाई ⁕
  • ⁕ Parshivni: पुलिस पाटिल ने भागीमाहरी-पेढ़री ग्राम पंचायत क्षेत्र में हड़पी जल सिंचन विभाग की 5 एकड़ जमीन ⁕
  • ⁕ Buldhana: जलगांव जामोद से तीन नाबालिग लड़कियां लापता! माता-पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज ⁕
  • ⁕ Wardha: नगर परिषद चुनाव से पहले अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 250 पेटी शराब जब्त, मुख्य आरोपी मौके से फरार ⁕
Chandrapur

चंद्रपुर- राजुरा, बामणवाडा रेलवे साइडिंग से रोजाना कोयला चोरी


चंद्रपुर:राजुरा, बामणवाडा रेलवे लाइन पर रेलवे की वैगन से कोयला उतारकर व्यापक पैमाने पर तस्करी हो रही है. शिवाजी कॉलेज के सामने का राजुरा रेलवे मालधक्का तथा बामणवाडा से माणिकगढ़ रेलवे स्टेशन की टर्निंग पर रात के अँधेरे में मालगाड़ी रुकते ही सैंकड़ो की तादाद में कोयला तस्कर मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर कोयले को निचे फेक देते है. रात भर यह कोयला यही गिरा होता है सुबह होते ही ट्रक ट्रैक्टर में भरकर यह कोयला अन्य जगह भेज दिया जाता है. 
वैसे भी मालगाड़ियों से कोयला उतार लेने की घटनाएं नई नही हैं, लेकिन रात में कोयला उतारकर तथा दिनदहाड़े ट्रैक्टरों में भरकर कोयला चोरी करने वालों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है. जिसके कारण कोयला चोरी जैसी घटनाएं आम बात होती जा रही है. खासतौर पर रेलवे के अधीनस्थ स्थानों पर हो रही इस प्रकार की चोरियों को लेकर आरपीएफ, जीआरपी की तैनाती का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. 
राजुरा मालधक्का में साइड लाइन पर मालगाड़ी के सिग्नल पर रुकते ही दर्जनभर से अधिक लोग रैक पर चढ़  जाते है. वहां से नीचे की ओर कोयला फेंकने का कार्य शुरू कर देते है. बमुश्किल आधे घंटे में टनों कोयला रैक से उतार कर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने का कार्य जारी रहा लेकिन ऐसे लोगों को कोई रोकने वाला कोई नहीं होता है. जिससे हर दिन यहां पर कोयला चोरी किये जाने का मुफीद स्थान बनता जा रहा है. इस प्रकार के गोरखधंधे में ट्रेन के ऊपर युवकों की फुर्ती और नीचे फेंके गये कोयले को ठिकाने लगाने वालो की फुर्ती देखते ही बनती है. 
आरपीएफ, जीआरपी की सांठगांठ से हो रहा काला धंधा ? इस चोरी से जुड़े कुछ दिग्गज माफ़ियोंका का कहना है की, आरपीएफ, जीआरपी के इशारे पर ही इस जगहों पर कोयला चोरी का काम चलता रहता है. जिसके लिए प्रतिसप्ताह लाखों रुपये आरफीएफ, जीआरपी माणिकगढ़, बल्लारशाह तथा कागजनगर स्थित बड़े अधिकारीयों से लेकर छोटे कर्मियों तक बाटे जाते है. कोयला चोरी की कोई बड़ी केस न बनना यह इसका सबसे बडा सबुत है. आरपीएफ, जीआरपी की इस लापरवाही से किसी दिन बड़ी दुर्घटनाएं तथा गैंगवार होने की संभावना बढ रही है, जिसपर समय रहते नकेल कसने की मांग की जा रही है.