logo_banner
Breaking
  • ⁕ रामझुला ओवरब्रिज से 19 लाख के प्रोजेक्टर लाइट हुए चोरी, मनपा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला किया दर्ज ⁕
  • ⁕ राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का सुलेखा कुंभारे को नोटिस, कहा - मानहानि के लिए बिना शर्त मांगें माफी, वरना होगी कानूनी कार्रवाई ⁕
  • ⁕ मौसम विभाग ने विदर्भ के कुछ इलाकों में 7 और 8 दिसंबर को शीतलहर की जारी की चेतावनी ⁕
  • ⁕ अधिवेशन में पांच दिन काम होने की उम्मीद, अब बची नहीं जवाब देने वाली सरकार: विजय वडेट्टीवार ⁕
  • ⁕ Akola: शिंदे सेना की समीक्षा बैठक; 'महानगर पालिका पर लहराएगा भगवा' ⁕
  • ⁕ इंडिगो की फ्लाइट सर्विस में रुकावट की वजह से बनी स्थिति जल्द ही कंट्रोल में आएगी: राम नायडू ⁕
  • ⁕ Chandrapur: एमडी पाउडर के साथ दो युवक गिरफ्तार, स्थानीय क्राइम ब्रांच की कार्रवाई ⁕
  • ⁕ Parshivni: पुलिस पाटिल ने भागीमाहरी-पेढ़री ग्राम पंचायत क्षेत्र में हड़पी जल सिंचन विभाग की 5 एकड़ जमीन ⁕
  • ⁕ Buldhana: जलगांव जामोद से तीन नाबालिग लड़कियां लापता! माता-पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज ⁕
  • ⁕ Wardha: नगर परिषद चुनाव से पहले अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 250 पेटी शराब जब्त, मुख्य आरोपी मौके से फरार ⁕
Chandrapur

EMI के लिए चोरी करने का बनाया प्लान, पर हुआ कुछ ऐसा की जिंदगी भर रहेगा याद


चंद्रपुर: बैंक की ईएमआई नहीं भर पाने के कारण एक युवक ने चोरी करने की योजना बनाई। चोरी के लिए युवक ने 50 रुपये का चाकू भी ख़रीदा। इसके बाद वह चोरी करने के इरादे से दिनदहाड़े सपना संतोष जुमनके के घर में घुस गया। हस्ते ही युवक ने महिला के आठ साल के बच्चे के गले पर चाकू लगा दी। वहीं बाजू में खेल रही पांच साल की बच्ची ने चोर-चोर चिल्लाते हुए बाहर भाग गई। बच्ची की आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, इसके पहले चोर भाग पाता लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान उसकी जमकर धुनाई भी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। 

यह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे सिंधेवाही के महाकाली नगर स्थित सपना संतोष जुमनके के घर में हुई। आरोपी की पहचान अविनाश ईश्वर गोडसेलवार (22, निवासी चिमडा, मूल) निवासी के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 393 451 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

सपना संतोष जमनाके के घर के पुरुष काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। घर में केवल वह उसका आठ साल का बेटा और पांच साल की बेटी ही थे। सपना जुमनाक अपनी बेटी के साथ बंदरों को भगाने के लिए घर से बाहर निकली। तभी अविनाश गोडसेलवार हाथ में चाकू लेकर चोरी के इरादे से घर में घुस गया। उसने घर में आठ साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू रख दिया और धमकी दी कि वह बता दे कि उसकी मां ने पैसे कहां रखे हैं, नहीं तो वह उसे चाकू से गोद कर मार डालेगा। लड़के ने डर के मारे फ्रिज की ओर इशारा किया और कहा कि इसमें एक डिब्बा है। 

तभी दरवाजे पर एक पांच साल की बच्ची आई। उसने जैसे ही यह दृश्य देखा, वह घबरा गई। बच्ची ने चोर-चोर चिल्लाते अपनी माँ के पास दौड़ी। बच्ची की आवाज सुनते ही इलाके के लोग ने भी दौड़ पड़े। लोगों की आवाज सुनकर चोर घर से निकल गया। लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

तो 'वह' चोरी करने आया था

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अविनाश गोडसेलवार ने बताया कि, उसने कर्ज लेकर दो पहिया वाहन ख़रीदा था। लेकिन पिछले दो-तीन महीने से उसने कर्ज नहीं भरा है। जिसके कारण बैंक के लोग लगातार उसे परेशान कर रहे हैं। बैंक की ईएमआई भरने के लिए उसने चोरी करने की योजना बनाई। लेकिन उसकी पूरी योजना विफल हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की दिमागी हालत भी कुछ ठीक नहीं है।