नाना पटोले को कार्रवाई का अधिकार नहीं, प्रकाश देवताले बोले- अनुशासन समिति के सामने दूंगा जवाब
चंद्रपुर: भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ नाचने पर कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला अध्यक्ष पद पर रहे प्रकाश देवताले (Prakash Devtale) को पद से हटा दिया है। इसी के साथ शहर अध्यक्ष रामु तिवारी (Ramu Tiwari) को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं अब इस कार्रवाई पर देवताले की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, "मुझपर कार्रवाई करने का अधिकार नाना पटोले (Nana Patole) को नहीं है।" इसी के साथ देवताले ने इस मामले पर अनुशासन समिति के सामने जवाब देने की बात कही।
यूसीएन न्यूज़ से बात करते हुए देवताले ने कहा, “कार्रवाई करने से पहले उन्हें मुझे नोटिस देनी चाहिए थी। केंद्रीय अनुशासन समिति के पास मेरे खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है। नाना पटोले के पास यह अधिकार नहीं है।” इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, वह जल्द ही अनुशासन समिति के सामने अपनी बात रखूंगा।
देवताले और भोंगळे डांस वीडियो हुआ था वायरल
ज्ञात हो कि, चंद्रपुर बाजार समिति चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थित पैनल को जीत हुई थी। वहीं राज्य में पार्टी के एकमात्र सांसद बालू धानोरकर के समर्थित पैनल को हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश देवताले और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवराव भोंगळे जमकर नाचे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो सामने आने के बाद इसको लेकर देवताले का जमकर आलोचना हुई थी।
गठबंधन कर पार्टी विरोधी काम किया
पटोले ने पार्टी विरोधी काम करने की बात कहते हुए कार्रवाई की है। अध्यक्ष द्वारा जारी किए लेटर में पटोले ने कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर में भारतीय जनता पार्टी के विरोध में खड़े हुए हैं। इसी को देखते हुए पार्टी ने किसी भी तरह से भाजपा के साथ समझौता नहीं करने की बात पहले बताई थी, लेकिन इसके बावजूद चंद्रपुर बाजार समिति में भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा गया। चेतवानी के बाद भी यह काम पूरी तरह पार्टी विरोधी है और इससे कार्यकर्ताओं में गलत संदेश गया। इस कारण तत्काल प्रभाव से चंद्रपुर जिला अध्यक्ष पद से हटाया जाता है।”
यह भी पढ़ें:
- Chandrapur: भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ नाचना प्रकाश देवताले को पड़ा भारी, नाना पटोले ने जिला अध्यक्ष पद से हटाया
admin
News Admin