Video: बजरंबली के दर पर जंगल के राजा, मूर्ति के लगाएं फेरें
चंद्रपुर: ताडोबा-अंधारी बाघ अभ्यारण देश नहीं दुनिया भर के पर्यटकों का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। रोजाना सैकड़ो की संख्या में पर्यटक नागपुर पहुंच रहे हैं। इस दौरान अभ्यारण में मौजूद बाघ के नए-नए वीडियो वायरल हो रहे है। इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जहां दो अभ्यारण के प्रसिद्ध बाघ छोटा मटका और भानुसखिंडी बाघ बजरंगबली के मंदिर में पहुंचे और मूर्ति की परिक्रमा कर वहीं बैठ गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
"छोटा मटका" और "भानुसखिंडी" पिलावल "डेडली बॉयज़" के नाम से मशहूर हैं। 20 महीने के दोनों बाघ शनिवार को रामदेगी के प्राचीन मंदिर में पहुचे। जहां दोनों ने पहले बजरंगबलि की मूर्ति का प्रक्रिमा की। इस के बाद दोनों वहीं बैठ गए। काफी देर तक दोनों यहाँ बैठे रहे।
admin
News Admin