चंद्रपुर में गजब खेल, सांसद बालू धानोरकर समर्थित प्रत्याशी की हार पर जमकर नाचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष

चंद्रपुर: चंद्रपुर बाजार उत्पन्न समिति चुनाव में गजब का खेल देखने को मिला। राज्य में कांग्रेस के एकमात्र सांसद बालू धानोरकर के समर्थित प्रत्याशी को मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार के समर्थित प्रत्याशी ने हरा दिया। इस हार को लेकर कांग्रेस सहित भाजपा नेताओं ने जमकर जश्न मनाया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश देवताले और भाजपा जिला अध्यक्ष देवराव भोगले ने ढोल की धुन पर खूब नाचे। दोनों नेताओं के नाचने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद जिले की राजनीति में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
ज्ञात हो कि, 26 अप्रैल को चंद्रपुर एपीएमसी चुनाव में मतदान किया गया था। जिसका रिजल्ट शनिवार को आया। इस चुनाव में सांसद बालू धानोरकर के समर्थित पैनल पूर्व सभापती दिनेश चोखारे के नेतृत्व में मैदान में था। वहीं इस पैनल के विरोध में पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार और सुधीर मुनगंटीवार एक साथ आए और अपने उम्मीदवार उतारे। दोनों नेताओं के बीच हुए इस गठबंधन को बड़ी सफलता मिली और 18 मेरे 12 सीटों पर कब्ज़ा कर लिया।
जैसे ही चुनावी परिणाम घोषित हुए निर्वाचन केंद्र के बाहर मौजूद कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश देवताले और भाजपा जिला अध्यक्ष देवराव भोगले ढोल की तान पर जमकर नाचने लगे। दोनों नेताओं ने एक दूसरे के विरोध को भुलाते हुए गुलाल उड़ाकर जमकर नाचे। इस दौरान दोनों नेता यह भी भूल गए कि, वह राष्ट्रीय पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के समर्थक भी मौजूद रहे।
धानोरकर के लिए खतरे की घंटी
ज्ञात हो कि, बालू धानोरकर और विजय वडेट्टीवार के बीच जिले के पकड़ को लेकर रस्साकसी चल रही है। दोनों नेता अंदरखाने एक दूसरे के पर काटने में लगे हुए हैं। हालांकि, बाजार समिति चुनाव में वडेट्टीवार ने धानोरकर को पटखनी दे दी है। वहीं इस चुनाव में जिस तरह वडेट्टीवार और मुनगंटीवार साथ आए इसे देखते हुए आगामी लोकसभा और मनपा चुनाव को लेकर सांसद के लिए खतरे की घंटी समझी जा रही है।

admin
News Admin