Chandrapur: ट्रक दुपहीया हादसे में 1 की मौत, 1 जखमी

चंद्रपुर: वरोरा से 6 किलोमीटर दूरी पर येन्सा गांव के पास शाम के समय ट्रक व दुपहीया की टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तो दूसरा गंभीर जखमी हो गया है. बांद्रा निवासी गौदास मगरे व राजेंद्र मगरे यह दोनो अपने गांव से वरोरा की ओर दुपहीया क्रमाक एमएच 34 आर 1885 से आ रहे थे.
उसी दौरान नागपुर से चंद्रपुर की ओर जानेवाले ट्रक क्रमांक एमएच 40 एन 3745 ने दुपहीया को पिछे से टक्कर मार दी. इसमें गौदास मगरे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तो राजेंद्र मगरे गंभीर जखमी हुवे. जखमी को वरेारा उपजिला अस्पताल में भरती किया गया. आगे की जांच वरोरा पुलिस कर रही है.

admin
News Admin