Chandrapur: 31 पुलिस अफसरों के हुए तबादले, SP ने जारी किया आदेश

चंद्रपुर: जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह परदेशी के आदेश के अनुसार चंद्रपुर जिले के विविध थानों और विभागों में कार्यरत पुलिस निरीक्षक व अन्य 34 अफसरों के तबादले किये गये। 8 फरवरी को इस संदर्भ में एक आदेश पत्र जारी कर संबंधितों को इसकी सूचना दी गई है। प्रशासनीक प्रक्रिया के तहत तथा बिनती एवं कालावधि पूर्ति के कारणों के चलते जिला आस्थापना मंडल की ओर से इन तबादलों को मान्यता दी गई है।
जारी किये गये तबादलों की सूची में सभी पुलिस अधिकारियों, थानेदारों, सभी पुलिस उपविभागीय अधिकारियों एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भेजकर इस प्रशासनीक फेरबदल पर अमल की प्रक्रिया को संचालित किया जा रहा है।
देखें सूची:

admin
News Admin