Chandrapur: घरफोडी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

चंद्रपुर: चंद्रपुर शहर के रामनगर इलाके में दो साल में 12 घरों में घरफोडी करनेवाले 5 चोरों को गिरफ्तार करने में रामनगर पुलिस को सफलता मिली है। मामले में पुलिस ने आरोपीयेां से 41 लाख रूपए का माल जब्त किया है। आरोपीयेां में 2 सराफा व्यापारी का समावेश है।
आरोपीयों में विश्वजीत सिकंदर (30), दिवाकर गोलकोंडावर (28), शुभम येनपल्लीवार (29), विकार विश्वास (25) अमित विश्वास (29) का समावेश है। चोरियों पर अंकुश लगाने में रामनगर पुलिस की सफलता की क्षेत्र में हर जगह सराहना हो रही है।

admin
News Admin