Chandrapur: आठ लाख की सुगंधित तंबाकू जब्त, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
चंद्रपुर: सिंदेवाही पुलिस ने जांच के दौरान प्रबंधित सुगंधित तंबाकू की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने कार से 178 किलो जिसकी कुल कीमत 267,900 रुपये सहित कुल 12 लाख का सामान जब्त किया। गिरफ्तार युवक का नाम मुन्ना शेख (22, गोंदिया) निवासी है। वहीं यह माल गोंदिया के रवि खटवानी का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को सिंदेवाही पुलिस नाका लगाकर जांच कर रही थी। इसी दौरान सफ़ेद रंग की महिंद्रा बोलेरो कार क्रमांक MH35 AR 8962 आती दिखी। पुलिस ने वाहन को रोककर उसकी जांच की। पुलिस को कार एक अंदर एक पेटी माचिस और प्रतिबंधित तंबाकू दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने यह माल गोंदिया के किसी रवि खटवानी के होने की जानकारी दी। पुलिस ने जब्त तंबाकू को थाने में जमा कर दिया है। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
admin
News Admin