Chandrapur: देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए मर्यादा भूले बालू धानोरकर, ब्राह्मण समाज को कहे अपशब्द

चंद्रपुर: कांग्रेस नेता और चंद्रपुर से सांसद बालू धानोरकर ने ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित बयान दे दिया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करते हुए धानोरकर ने मर्यादा भूलते हुए ब्राह्मण समाज को लेकर अपशब्द कह दिए। यही नहीं इस दौरान कांग्रेस ने ब्राह्मण समाज को गालियां भी दी।
धानोरकर भद्रावती में कांग्रेस द्वारा आयोजित आजादी गौरव यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बोलते हुए महंगाई और बेरोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए धानोरकर ने कहा, "मंत्री भ्रष्ट हैं, लेकिन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी को क्लीन चिट दे दी है। उन्हें सहमत होना पड़ा। जन्म लेना है तो ब्राह्मणों के गर्भ में जन्म लो। आज ब्राह्मणों के बच्चे कच्चे बादाम खा रहे हैं और बहुजनों के बच्चे उबासी ले रहे हैं।" इसी दौरान धानोरकर ने बोलते-बोलते ब्राह्मण समाज को लेकर बेहद आपत्तिजनक बात कह दी।
कांग्रेस नेता देते रहे हैं बयान
यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस नेताओं द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर बेहद आपत्तिजनक बात कही हो। इसके पहले भी कई नेता इस तरह की बात कर चुके हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नितिन राऊत ने भी नागपुर में अपने विधानसभा को संबोधित करते हुए ब्राह्मण समाज को लेकर बेहद अशोभनीय बात कही थी। हालांकि, बाद में बवाल बढ़ने पर राऊत ने अपने बयान पर माफ़ी मांगी थी।

admin
News Admin