Chandrapur: घुग्घुस स्टेशन पर बड़ा हादसा, पेन्टो सप्लाई केबल मे फंस जाने से 25 हजार वोल्ट तार टुटा

चंद्रपुर: घुग्घुस रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। माल गाडी को धक्का देने वाले इंजन स्टेशन पेन्टो सप्लाई केबल में फंसने के कारण 25 हजार वोल्ट सप्लई वाला तार टूट गया। इस हादसे के कारण स्टेशन पर हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि, इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई घंटो तक यातायात प्रभावित रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को एक मालगाड़ी घुग्घुस स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे सपोर्ट को लगाए अतिरिक्त इंजन के पेन्टो 25 हजार वोल्ट सप्लाई करने वाले तार में अटक गया। इस कारण तार टूटकर निचे गिर गया। तार टूटने के कारण ट्रेन को रोक दिया गया। गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, अगर कोई तार से गलती से भी चिपक जाता तो वह वहीं जलकर राख हो जाता।
घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और तार को ठीक करना शुरू कर दिया। इस हादसे के कारण मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। कई घंटो के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
सड़क के दोनों तरफ लगा जाम
जब यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन घुग्घुस शहर के बीच से गुजर रही थी। तार टूटने के कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। दोनों तरफ घंटो तक ट्रक और बस सहित वाहन खड़े रहे। काफी देर के बाद ठीक होने के बाद यातयात सुचारु किया गया।

admin
News Admin