Chandrapur: जिले के 7156 विद्यार्थियों को जाति वैधता प्रमाणपत्र वितरित
चंद्रपुर: विद्यार्थियों को व्यवसायिक अभ्यासक्रम के लिए साथ ही इसके उपरांत नौकरी के लिए पिछडावर्ग प्रवर्ग के आरक्षण लेना हो तो जाति वैधता प्रमाणपत्र बंधनकारक है. इसके लिए जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर 7156 विद्यार्थियों को जाति वैधता प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे.
महाविद्यालयों में कुल 7932 प्रकरण प्राप्त हुए थे, जिसमें 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग के 5286 एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के 2646 प्रकरण प्राप्त हुए थे. इनमें से करीब 90 फीसदी यानी 7156 छात्रों को वैधता प्रमाणपत्र जारी किए जा चुके हैं. इनमें से पांच हजार आवेदन सितंबर से नवंबर तक कॉलेज स्तर पर विशेष कैंप लगाकर जारी किए जा चुके हैं.
चंद्रपुर जिले में 11वीं साइंस के 8971 और 12वीं साइंस के 8397 छात्र पढ़ते हैं. इन 12वीं के छात्रों को मार्च के बाद आगे की व्यावसायिक शिक्षा के पंजीकरण के लिए जाति वैधता प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी. ऐसे छात्रों के वैलिडिटी सर्टिफिकेट दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को वैधता प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू की जाएगी. हालांकि कमेटी के उपायुक्त विजय वाकुलकर ने अपील की है कि कॉलेजों को प्रवेशित छात्रों के आवेदनों का सत्यापन कर जल्द से जल्द आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति को जमा करना चाहिए.
admin
News Admin