Chandrapur: मध्य भारत का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल चंद्रपुर में बनेगा, पालकमंत्री मुनगंटीवार ने की समीक्षा बैठक
चंद्रपुर: टाटा ट्रस्ट (Tata Trust) और राज्य सरकार के संयुक्त माध्यम से चंद्रपुर में 140 बेड का कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) का निर्माण किया जा रहा है। अस्पताल का निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच चूका है। आगामी 15 अगस्त को अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा किया जाने वाला है। गुरुवार को पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने निर्माणाधीन अस्पताल का दौरा किया और काम की समीक्षा की। इस दौरान पालकमंत्री ने अधिकारीयों को कई निर्देश भी दिए।
ज्ञात हो कि, तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस सरकार ने 2016 में टाटा ट्रस्ट और राज्य सरकार ने मिलकर कैंसर अस्पताल बनाने का निर्णय लिया था। इसके लिए टाटा की तरफ से 100 करोड़ की राशि भी ट्रस्ट द्वारा दी गई। जिसके बाद इसका काम शुरू हुआ।
admin
News Admin