Chandrapur: लोकसभा की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, नितिन राउत ने नेताओं के साथ की बैठक

चंद्रपुर: लोकसभा चुनाव में अभी आठ महीने का समय बचा हुआ है। लेकिन उसके पहले ही कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और चंद्रपुर प्रभारी नितिन राउत जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “आगामी चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस दोबारा जीत का परचम लहरायेगी।”
बैठक के बाद पत्रकरो से बात करते हुए कहा, “मुझे यहां पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला और उम्मीद है कि आने वाले हालात में देश में नेतृत्व परिवर्तन होगा। बैठक में उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी को इस देश का अगला प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, "यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि कांग्रेस पार्टी को कैसे सशक्त और सशक्त बनाया जा सके और यहां कांग्रेस का नेतृत्व कैसे आगे बढ़े।”

admin
News Admin