Chandrapur: ग्राम पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने दिखाई ताकत,

- 32 स्थानों पर सरपंच निर्वाचित, BJP ने किया 24 पर दावा
- शेतकरी संगठन, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी दिखाया अस्तित्व
चंद्रपुर. जिले की भद्रावती, चिमूर, मूल, जिवती, कोरपना, राजुरा और ब्रम्हपुरी तहसील अंतर्गत 94 में से 92 सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद सोमवार को मतगणना की गई. इसमें करीब 32 ग्रापं में सरपंच निर्वाचित होने का दावा कांग्रेस ने किया है. वहीं भाजपा ने 24 स्थानों पर सरपंच चुनकर आने की बात कही है. इस बीच, शेतकरी संगठन व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के भी कई स्थानों पर सरपंच निर्वाचित हुए. राजुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजुरा, कोरपना और जिवती तहसील की सर्वाधिक 83 ग्रापं के सरपंच और सदस्यों के लिए वोटों की गिनती हुई. राजुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस के विधायक सुभाष धोटे और भाजपा के पूर्व विधायक एड. संजय धोटे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. जिसमें कांग्रेस के विधायक सुभाष धोटे ने अपना दबदबा कायम रखा है.
राजुरा तहसील में कांग्रेस को 12, BJP को 8 सीट
राजुरा तहसील अंतर्गत कुल 30 ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित किए गए. जिनमें से 12 पर कांग्रेस के सरपंचों को विजयी बनाकर कांग्रेस के विधायक सुभाष धोटे ने अपना दबदबा कायम रखा. वहीं भाजपा को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई. इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 4 सरपंच, शेतकरी संगठन 3, निर्दलीय 2, शिवेसना के उद्धव ठाकरे गुट का 1 सरपंच विजयी हुआ.
कोरपना में 25 ग्रापं के परिणाम
राजुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरपना तहसील की कुल 25 सरपंच पदों के चुनाव में घोषित परिणाम में कांग्रेस के विधायक सुभाष धोटे और पूर्व विधायक अधि. संजय धोटे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. चुनाव में कांग्रेस के 11 सरपंच विजयी हुए. वहीं भाजपा को महज 6 सरपंच चुनकर आए. इसके अलावा शेतकरी संगठन को 3, युति को 2, गोंडवाना को 1, नवले गुट को 1 और उपरवाही सीट से विजय क्रांति की प्रत्याशी गीता सिडाम विजयी घोषित हुई है.
कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों में थुटरा से किशोर येडमे, रूपापेठ अवंतिका आत्राम, वनसड़ी मंगला आत्राम, खिरडी श्यामराम सलाम, परसोडा गिरिजा कोहचाड़े, वड़गांव सुनीता किन्नाके, पिपर्डा इंदिरा कुडमेथे, खैरगांव रोशन मरापे, लखमापुर अरुण जुमनाके, कोयेडा रमेश मेश्राम, बिबी माधुरी टेकाम विजयी हुई. भाजपा के सावलहीरा से उमेश जुमनाके, दुरागाड़ी साधना कुमरे, चनई रेशमा मडावी, धानोली वैशाली पेंदोर, मांगलहीरा ज्योतिराम कोहचाड़े, पिपंलगांव दीपक मडावी, युति की नांदा से मेघा पेंदोर, मांडवा से राजेश्वरी जुमनाके, गोंडवाना के विनोद जुमनाके बेलगांव से, नवले गुटने कन्हालगांव सीट से सुरेखा नवले और विजय क्रांति की गीता सिडाम ने उपरवाही सीट अपने नाम की है.

admin
News Admin