समृध्दि महामार्ग से जुड़ेगा चंद्रपुर, राजुरा तक ग्रीन-वे का होगा निर्माण

चंद्रपुर: शिवसेना संस्थापक स्व. बाल ठाकरे समृध्दि महामार्ग के निर्माण के बाद इससे अपने अपने जिले के मार्ग भी जुड जाए ऐसे प्रयास सभी जिलों के नेताओं द्वारा शुरू है. इसमें पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवारक को सफलता मिली है. समृध्दि महामार्ग को जोडनेवाले ग्रीन वे का विस्तार नागपुर से घुग्घुस मार्ग, चंद्रपुर_ राजुरा तक किए जाने का काम प्रशस्त हुआ है. पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस संदर्भ में मांग की थी. इसे मंजूर करते हुए मुख्यमंत्री ने अगली कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश संबंधितों को दिए है.
समृध्दि महामार्ग के विस्तारीकरण के लिए पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलकर निवेदन दिया था. और चर्चा की थी. चंद्रपुर जिला आदिवासी बहुल और वनव्याप्त है ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान देश विदेश से पर्यटक यहां आते है. यह जिला विभिन्न खनिजों से समृध्द है. यहां की अर्थव्यवस्था बिजली निर्मिति, खनिज, सीमेंट उदयोग पर आधारित है. इसलिए इस क्षेत्र के ट्रान्सपोर्टरों, वाहन धारकों को समृध्दि महामार्ग द्वारा मुंबई जाने के लिए कम अंतर और द्रुत गति वाले महामार्ग की सुविधा हो सकती है.
इस संदर्भ में 6 जुलाई को मुख्यमंत्री से मिलकर पालकमंत्री मुनगंटीवार ने निवेदन दिया था. निधि देने के बारे में पालकमंत्री के विनती को मंजूरी नहीं मिली थी. इसलिए फिर से इस संदर्भ में ध्यान केन्द्रित कर मंजूरी देने की मांग उन्होने मुख्यमंत्री से की. जिसे चलते रिपोर्ट को मंजूरी एवं निधि के बारे में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग को दिए.
मुंबई को जोडनेवाले समृध्दि महामार्ग की शुरूआत नागपुर से होती है. नागपुर के आगे समृध्दि महामार्ग के एक पाईन्ट को यह महत्वपूर्ण महामार्ग घुग्घुस मार्ग से जोडा जाएगा. महामार्ग सीधे चंद्रपुर शहर से ना जाते हुए घुग्घुस से राजुरा तक जोडा जाएगा. इसके विस्तारीकरण से दूरसंचार को गति और विकास को प्रोत्साहन मिलेगा. मुख्यमंत्री द्वारा दिए निर्देश अनुसार इस बारे में प्रस्ताव आगे की कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया है.
29 सितंबर 2022 के पत्र के तहत नागपुर-मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेस वे लिमिटेड द्वारा सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग को पत्र भेजकर समृध्दि महामार्ग को नागपुर से चंद्रपुर- राजुरा तक विस्तार करने के लिए प्रकल्प अहवाल तैयार करने एवं भूसंपादन के लिए लगभग 20 करोड रुपये की निधि महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल को उपलब्ध कराने की विनंती की है.
इस संदर्भ में पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार का कहना है कि समृध्द महामार्ग का विस्तार राजुरा तक कैसे हो इस संदर्भ में शास्त्रोक्त अहवाल तैयार हो चुका है. महामार्ग की उपयोगिता चंद्रपुर जिले के कैसे हो इस ओर मुख्यमंत्री शिंदे का ध्यान केन्द्रित किया गया है. इसलिए रिपोर्ट को मंजूरी और निधि के बारे में कार्यवाही शीघ्र ही की जाएगी.

admin
News Admin