Chandrapur: बाघ के हमले में फिर गई किसान की मौत

चंद्रपुर: जिले में बाघों का आतंक बढ़ता जारहा है। चिमूर तहसील के खडसांगी वन अभ्यारण्य (बफर) के बम्हनगांव में बाघ के हमले में एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान ऋषि किसन देवताले (60) के रूप में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ, जब वह अपने जानवर चराने जंगल में पहुंचे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बम्हनगांव के किसान धान की रोपनी समाप्त होने के कारण खेत से सटे जंगल के पास अपने जानवरों को चरा रहे थे। इसी दौरान झाड़ी में छुपे बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। इस हमले में मौके पर ही किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर वनविभाग के अधिकारी और ग्रामीण पहुंचे। वहीं इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

admin
News Admin