Chandrapur: चौपहीया व दुपहीया वाहन चोर गिरफ्तार, आरोपी से 5.50 लाख रूपए के दो वाहन जब्त

चंद्रपुर: शहर के गंजवार्ड स्थित रामकृष्ण अपार्टमेंट निवासी फरयादी के फ्लैट के पार्कींग स्थल पर चौपहीया वाहन नही दिखाई देने पर शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. चोरी की गंभीरता को देखते हुवे सीसीटीवी कैमेरा में अज्ञात चोर वाहन चोरी करता दिखाई दिया. शहर पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर उसके पास से 5 लाख 50 हजार रूपए के चौपहीया व दुपहीया वाहन जब्त किए. मामले में पुलिस ने नागपुर मेडीकल चौक निवासी प्रतिक झाडे 33 को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों के मुताबिक, गंजवार्ड के रामकृष्ण अपार्टमेंट निवासी सतीश रामाजी घोडमारे ने 13 अक्टुबर 2023 को चौपहीया वाहन टाटा सुमो गोल्ड क्रमांक एमएच 32 वाय 2497 यह अर्पाटमेंट के पार्कींग स्थल रखा था. सुबह वाहन स्थान पर नही दिखाई देने से वाहन चोरी को जानकर चोरी की शिकायत शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज की. शहर पुलिस ने वाहन चोरी हुवे स्थान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांच लिए. फुटेज में अज्ञात वाहन चोरी करता हुवा अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया.
डीबी पथक के सहाय्यक पुलिस निरिक्षक मंगेश भोंगाडे ने टिम समेत नंदोरी, वरोरा तथा वर्धा जिला व नागपुर में खोज कर वाहन चोरी करनेवाले व्यक्ति आरेापी प्रतिक झाडे 33 को नागपुर के मेडीकल चौक से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से टाटा सुमो वाहन जब्त किया गया. तथा आरोपी ने सोनेगांव के एक अपार्टमेंट से एक एक्टीवा मोपेड गाडी क्रमांक एमएच 31 ईएच 1148 यह चोरी कर चंद्रपुर लाने की जानकारी दी. पुलिस ने मामले में 5 लाख की टाटा सुमो व 50 हजार रूपए की मोपेड एक्टीवा ऐसा कुल 5 लाख 50 हजार रूपए का माल जब्त किया.
यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक रविंद्र सिंग परदेशी, अप्पर पुलिस अधिक्षक रिना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में चंद्रपुर शहर पुलिस निरीक्षक सतिशसिंह राजपुत, सहाय्यक पुलिस निरीक्षक मंगेश भोंगाडे, पुलिस उपनिरीक्षक शरिफ शेख, विलास निकोडे, महेंद्र बेसरकर, सचिन बोरकर, निलेश मुडे, चेतन गज्जलवार, भावना रामटेके, इम्रान खान, दिलीप कुसराम, इरशाद शेख, रूपेश रणदिवे, सुमीत बरडे, संतोष कावले, मनोहर कामडी, विशाल बगड़े ने की है.

admin
News Admin