Chandrapur: ट्रेक्टर का अगला पहिया निकला, मौके पर ड्राइवर की मौत

चंद्रपुर: ट्रेक्टर का अगला पहिया अचानक निकल गया और ट्रैक्टर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की दुर्भाग्यवश मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना 22 जून शुक्रवार को सुबह दस बजे के बीच तालुका के पवना-मोरवा रोड पर घटी. मृतक ट्रैक्टर चालक का नाम अतुल ज्ञानेश्वर पैघान उम्र 28 वर्ष निवासी मांगली बताया गया है।
जब उक्त ट्रैक्टर गिट्टी लादकर मोरवा रोड पर जा रहा था, तभी पावना गांव के पास ट्रैक्टर का एक अगला पहिया निकल गया. पहिया फिसलने से ट्रैक्टर पलट गया। अतुल ज्ञानेश्वर पैघन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए वरोरा भेज दिया।

admin
News Admin