Chandrapur: मशरूम खाने से 3 का स्वास्थ बिगड़ा

चंद्रपुर: मशरुम का खाना सेहत के लिए बहोत ही अच्छा है, अनेको बिमारीयों में ईसे दवा का दर्जा भी प्राप्त है। लेकीन मुल तहसील अंतर्गत चिमडा गांव के विशाल मांदाडे नामक किसान के खेत मे लगे मशरूम लगे। किसान ने घर मे लाकर सब्जी बनाकर खाने के बाद परिवार की वर्षा विशाल मांदाडे 28, विहान विशाल मांदाडे 8 और अन्य एक पडोसी छात्रा ऋतुजा मोहुर्ले 14 का स्वास्थ अचानक बिघड गया व उल्टीयां करने लगे। उन्हे बिना विलंब मूल उपजिला अस्पताल में उपचार कर तुरंत चंद्रपुर सरकारी अस्पताल लाया गया। उनका स्वास्थ अब ठीक है।
बरसात के मौसम मे मुल तथा आसपास के इलाके के जंगलों से खेतीयों से अनेको प्रकार की सब्जी भाजीयां फुल पत्तियां बाजार में आती हैं और ढिग लगा कर बेची जाती है। ऐसी सब्जीया मुल गडचिरोली के जंगलों मे और खेतियों के आस-पास लगी होती हैं जिसे लोग खाने से नही चुकते। मशरुम जहरीला नही होती। फिर भी विशाल मांदाडे के खेत मे और ईस ईलाके मे लगी मशरूम की जांच संबधित विभाग द्वारा की जानी चाहिये ऐसी मांग चिमडा निवासीयों के बिच होने लगी है।

admin
News Admin