Chandrapur: शिकार के लालच में ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा तेंदुआ, झटका लगने से हुई मौत

चंद्रपुर: सिंदेवाही वनपरिक्षेत्रातील उपक्षेत्र सिंदेवाही, नियतक्षेत्र डोंगरगांव के मौजा भेंडला में एक खेत में लगे ट्रांसफॉर्मर में एक तेंदुआ और बन्दर मृत पाए गए। घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग के अदिकारियों को दी गई। जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर अपने साथियों साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
गांव के लोगों का कहना है कि आठ दिन पहले बिजली की डीपी पर बंदर की मौत हो गई थी। इसकी सूचना बिजली विभाग को फोन पर दी गयी। बिजली विभाग ने रिमोट से लाइन बंद कर दी। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि बंदर को वहां रहने दिया गया। वन विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

admin
News Admin