Chandrapur: किसान पर तेंदुए ने किया हमला, हुई मौत

चंद्रपुर: राजुरा तालुका के विरूर थाना क्षेत्र के चिंचोली बीट नंबर 141 में तेंदुए के हमले में एक किसान की मौत हो गई। मारे गए किसान की पहचान भीम प्रभु घुलोत (60, तुमगुड़ा निवासी) के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
जब घोलोत खेत में निगरानी कर रहे थे तभी एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। तेंदुए ने उनका 200 मीटर तक पीछा किया। वह मौके पर मर गया। घटना की सूचना मिलते ही वीरूर थाना वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे। चिंचोली बीट फॉरेस्ट गार्ड्स राठौर, तुम्मे, गोविंदवार व अन्य कर्मचारी वन रेंज अधिकारी पवार के मार्गदर्शन में जांच कर रहे हैं।

admin
News Admin