Chandrapur: बाघ के हमले में व्यक्ति की मौत
चंद्रपुर: बुधवार 13 मार्च को बल्लारपुर वन परिक्षेत्र के करवा जंगल में लकड़ी काटने गई इस्मा पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम बल्लारपुर निवासी नामदेव अत्राम (67) है।
13 मार्च को नामदेव अत्राम करवा जंगल में लकड़ी काटने गया था. शाम होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो वन विभाग और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जब पुलिस और वन विभाग ने वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया तो करवा जंगल के दो किलोमीटर अंदर नामदेव अत्राम का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. वन विभाग ने बाघ के हमले से मौत का प्रारंभिक अनुमान लगाया है. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
admin
News Admin