Chandrapur: शहर के सीसीटीवी कैमरे संदर्भ में मुनगंटीवार ने ली बैठक

- बैठक में सायबर विभाग, पुलिस विभाग, मनपा अधिकारीयों को दिए उचित निर्देश
चंद्रपुर: शहर में सुरक्षा की दृष्टी से तथा अपराधो पर नजर रखने के दृष्टी से मनपा प्रशासन शहर के कुछ चौक में सीसीटीवी कैमेरे लगाए है. परंतु इनमे से अधिक्तर कैमेरे बंद होने की बात सामने आते ही भाजपा महानगर चंद्रपुर शाखा की ओर से पदाधिकारीयों की तत्काल बैठक लेकर कैमेरे के बारे में आवश्यक उपाययोजना करने की दृष्टी से बैठक ली गई. बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारीयों को उचित निर्देश दिए गए.
राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य व जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के निर्देश पर सायबर विभाग, पुलिस विभाग, मनपा अधिकारी के साथ चंद्रपुर महानगर भाजपा अध्यक्ष डा. मंगेश गुलवाड़े, पूर्व उपमहापौर राहुल पावड़े, बीजेपी महानगर उपाध्यक्ष सूरज पेदुलवार, प्रज्वलंत कडू, सुशांत शर्मा के साथ बैठक की गई.
इस बैठक में चंद्रपुर शहर के सभी कैमरों का सर्वे कर डीपीआर तैयार करना, जो कैमरे वर्तमान में बंद हैं उन्हें तत्काल ठीक करने, हाईवे पर हादसों के कारण टूटे और क्षतिग्रस्त हुवे कैमेरे को बदलने, शहर में जो कैमरे बंद हैं उन्हें बदलने की जानकारी दी गई. इस बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि इस संबंध में एक बार फिर बैठक कर चंद्रपुर शहर के सभी कैमरों को अच्छी स्थिति में रखा जाएगा.

admin
News Admin