Chandrapur: अवैध रेती करते ट्रॅक्टर ट्रॉली सहित एक गिरफ्तार

चंद्रपुर: शुक्रवार की रात गस्त के दौरान एक महिंद्रा ट्रॅक्टर क्र. एम एच 34 एल 6787 एव बिना परमिट की ट्राली से अवैध रूप से रेत की ढुलाई करते वक्त माजरी पाटाला रोड पर पकड़ा गया.
इस ट्रैक्टर के पास कोई रॉयल्टी नहीं थी अवैध रूप से रात में रेत की ढुलाई करते रहा था. माजरी पोलिस ने ड्राइवर गणेश सदाशिव कदम निवासी पाटाला और ट्रैक्टर मालिक का प्रकाश रमेशचंद्र खिलोशिया निवासी मंजूषा ले आउट, भद्रावती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार किया गया.
माजरी पोलिस ने अप क्रमांक 114/23 धारा 379, 34 भादवि उपधारा 3/181, 50 (2) /177 मोवाका दोनो के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई थानेदार अजीत सिंह देवरे के मार्गदर्शन मे रमेश तुरनकर, भाऊराव हेपट, प्रदीप गाडेकर द्वारा की गई है और सपोनि तुरनकर अपराध की आगे की जांच कर रहे हैं.

admin
News Admin