Chandrapur: ट्रक और दोपहिया की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

चंद्रपुर: जिले के सिंदवाही में बड़ा हादसा हो गया, जहां पीछे से एक दोपहिया ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पाल में किया जारहा है। मृतक की पहचान दत्तू निलकंठराव चावरे (45) के रूप में हुई है। यह हादसा शुक्रवार रात शाम सात बजे हुआ। मृतक मूल से सिंदवाही की तरफ जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनवर, मृतक दत्तू अपने साथी अमोल मधुकर येवणकर (३५, सिंदवाही) के साथ मूल से सिंदवाही की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया। अचानक हुए इस हादसे में दो पहिया चला रहे दत्तू समझ नहीं पाए और पीछे से उन्होंने ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को इलाज के लिए तुरंत सिंदवाही ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दत्तू चावरे की मौत हो गई। वहीं अमोल की स्थिति गंभीर होने के बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

admin
News Admin