Chandrapur: सुकन्या समृध्दि योजना के लिए डाक विभाग का विशेष अभियान, 9 और 10 फरवरी को खोलेगे खाते

चंद्रपुर: सुकन्या समृध्दि योजना केन्द्र सरकार की लडकियों के लिए महत्वाकांक्षी योजना है. यह योजना केवल लडकियों के लिए ही है.केन्द्र सरकार की सबसे कम विनिवेश की बचत योजना है. लडकियों के विवाह के समय या उच्च शिक्षण लेते समय इस योजना का विनिवेश अत्यंत फायदेमंद साबित होगा. पोस्ट विभाग द्वारा सुकन्या समृध्दि योजना के खाते खोलने का आगामी 9 और 10 फरवरी को विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
केन्द्र और राज्य शासन द्वारा बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से विनिवेश के एवं बचत जमा की विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है. इनमें से सुकन्या समृध्दि योजना यह लडकियों के विवाह, शिक्षण, स्वास्थ्य साथ ही उनके उज्वल भविष्य के लिए विनिवेश की बचत योजना है. इसमें लडकियों के अभिभावक किसी राष्ट्रीयकृत बैंक या पोस्ट आफिस में बचत खाता खोलकर इसयोजना का लाभ लडकियों के भविष्य के लिएकर सकते है.
सबसे कम 250 रुपये भरकर सुकन्या समृध्दि योजना का खाता शुरू किया जा सकता है. 10 वर्ष तक की लडकी का खाता लडकी के माता पिता या कानूनी अभिभावक खोल सकते है. एक लडकी के लिए केवल एक ही खाता खोला जा सकता है. जबकि एक परिवार में केवल दो ही खाते खोले जा सकते है. एक वर्ष में कम से कम 250 रुपये या अधिक से अधिक 1.5 लाख तक की राशि भरकर निवेश किया जा सकता है.
खाता खोले की तारीख से लेकर 21 वर्ष तक यह परिपक्व होता है. लडकी 18 वर्ष की हो जाए तो इसमें से 50 प्रश की जमाराशि खाते से निकाली जा सकती है. इस योजना ब्याजदर आकर्षक है. वर्तमान में 7.6 प्रश ब्याज दर है. इस खाते को भारत में कही भी ट्रान्सफर किया जा सकता है. इस राशि को बैंक से पोस्ट आफिस और पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रान्सफर किया जा सकता है.
इस योजना की अधिक जानकारी के लिए वेवसाईट इंडियपोस्ट डॉट इंन पर जाकर जानकारी हासिल की जा सकती है. जिले नागरिक सुकन्या समृध्दि खाता खोलने के लिए अपने करीब के पोस्टआफिस से संपर्क करें ऐसा आहवान पोस्ट विभाग की ओर से किया गया है.

admin
News Admin