Chandrapur: रिश्तेदार ने चाकू दिखाकर महिला से किया बलात्कार

चंद्रपुर: माजरी थाना अंतर्गत महिला से उसके रिश्तेदार ने चाकू की नोक पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पती और देवर घर मे नही होने पर रिस्तेदार महिला के घर पंहुचा और चाकू दिखाकर तेरे देवर से संबंध होने की झुटी खबर फैलाकर 'तेरी और तेरे माता_पिता की बदनामी करुंगा ऐसी महिला को धमकी देकर दुष्कर्म किया। यह घटना 9 जुलाई की है। परंतु रिश्तेदार धमकी की वजह से पुलिस स्टेशन मे शिकायत नहीं की थी लेकीन अत्यंत निंदनीय घटना से उभरने के बाद रविवार 16 जुलै को महिला की शिकायत पर माजरी पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी से जांच पड़ताल की जा रही है।
वरोरा उपविभागीय अधिकारी आयुष नोपानी के मार्गदर्शन में माजरी थानेदार अजीतसिंह देवरे एवं निता परचाके आगे की जांच कर रहे है।

admin
News Admin