Chandrapur: एक साथ जलाई गई 30 हजार रामज्योति से लिखा सिया राम की जय, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

चंद्रपुर: देश भर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है। लोग राम नाम की भक्ति में डूबे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम ज्योति जलाने का आवाहन किया है। इसी क्रम में चंद्रपुर में भव्य राम ज्योति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां 30 हजार राम ज्योति की रौशनी से 'सियावर रामचंद्र की जय!' का जयघोष किया गया। दुनिया में यह पहली बार है जब दिए की रौशनी से ऐसा किया गया। इस कारण इसे गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इस दौरान प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले सहित देशभर में उत्साह का माहौल है। इस बीच चंद्रपुर शहर के चंदा क्लब मैदान में 30 हजार राम ज्योति जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया. तीस हजार दीपों के प्रकाश से 'सियावर रामचन्द्र की जय!' का जयघोष किया गया।
जैसे ही 30,000 लाइटें जलीं, यहां मौजूद हजारों चंद्रपुकारों ने 'सियावर रामचन्द्र की जय' का नारा लगाते हुए इलाका छोड़ दिया। रोशनी से जगमगाती यह तस्वीर ड्रोन से खींची गई। यह चिल्लाहट गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज की गई।

admin
News Admin