Chandrapur: विक्षिप्त ने मंदिर में तोडफोड

चंद्रपुर: बल्लारपुर तहसील के विसापुर के वार्ड क्र एवं प्रभाग क्र. 4 में स्थित नागमंदिर में एक विक्षिप्त महिला ने रविवार के सुबह 3.30 बजे प्रवेश कर मंदिर के सामान और साऊंड सिस्टम की तोडफोड की. लोगों के ध्यान में आने पर लोगों ने उसे रोका और मंदिर के बाहर कर उसे पुलिस के स्वाधीन किया.
शिवरात्रि के मौके पर नागमंदिर में शिवभक्तों ने रात के समय भजन का आयोजन किया गय था. भजन कार्यक्रम समाप्ति के बाद लोग घरों को लौट गए थे. सुबह लोगों को महिला के चीखने की आवाज सुनकर लोग मंदिर की ओर पहुंचे तो देखा तो महिला कह रही थी उसके शरीर में नागदेवता आये है नाग के गाने लगाये. उसने साऊंड सिस्टम आदि की तोडफोड शुरू कर दी. उसके विचित्र रूप को देख लोगों में दहशत छा गई थी.
परंतु एक ने हिम्मत दिखाकर उसे मंदिर के बाहर किया और उसे पुलिस के हवाले किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए बल्लापुर पुलिस थाने के थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. और घटनास्थल का अवलोकन कर महिला को गिरफ्तार कर लिया.

admin
News Admin