Chandrapur: दो बच्चो पर हमला करने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा
चंद्रपुर: भद्रावती तहसील के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सेक्टर चार में दो बच्चियों पर हमला करने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ लिया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों की मौजूदगी में तेंदुए को भद्रावती के जंगलो में छोड़ दिया गया है।
ज्ञात हो कि, पिछले कई दिनों से इलाके में तेंदुए का आतंक मचा हुआ था। जिसके कारण लोगों का घर से बाहर जाना मुश्किल हो गया था। बच्चो पर किये हमले के बाद से नागरिको द्वारा लगातार उसे पकड़ने की मांग वन विभाग से की जा रही थी।
क्षेत्र सहायक विकास शिंदे, बीट फॉरेस्ट गार्ड धनराज गेडाम एवं वन अमले श्रीपद भाकेर, अमोल कुचेकर, अनूप येर्ने, प्रणय पतरंग, SARD वन्यजीव संस्थान, तेंदुए के आशीष चाईकाते को इमरान पठान, शैलेश पारेकर आदि की मदद से उसे पकड़ा गया।

admin
News Admin