Chandrapur: करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत, मोटर पंप के कटे हुए तार को स्पर्श
चंद्रपुर: घर का निर्माण कार्य चल रहा था। उसपर पानी मारने का काम समाप्त होने पर मोटरपम्प का वायर रखते समय कटे हुवे वायर को स्पर्श होने से करंट लगकर युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना चिमूर तहसील के नेरी समिपस्थ सिरपुर में घटी। मृतक का नाम धनराज शामराव गावतुरे 38 है।
गांव में ही मृतक धनराज के नए मकान का निर्माण चल रहा है। घर को पानी देने हेतु कुए पर मोटरपम्प लगाया है। शुक्रवार की सुबह मोटर पम्प शुरू कर घर को पानी मारा। पानी मारने का काम पूर्ण होने पर वायर को रखते समय कटे हुवे वायर को स्पर्श होने से उसे करंट लग गया व घटनास्थल पर उसकी मृत्यु हो गई। धनराज के पास उसका बेटा खडा था।
पिता को नीचे गिरता देख वह पिता को करंट लगा यह चिल्लाने पर पडोसी सहायता के लिए दौडे उन्होने कनेक्शन बंद कर बोर्ड का वायर निकाला। पुलिस पाटील मंगेश भानारकर ने चिमूर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुचकर पंचनामा किया। धनराज गावतुरे की अचानक मौत से परिवार पर संकट आ गया है।
admin
News Admin