Chandrapur: बाघ ने हमला किया व्यक्ति पर हमला, मौके पर हुई मौत

चंद्रपुर: तडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में मोहरली गांव के समीप बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक बाघ ने व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला मृतक का नाम नीलकंठ नानावरे (55) है।
नीलकंठ ताड़ोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के मोहरली गांव के पास एक झील के पास जंगल में जा रहा था। तभी झाड़ियों में छुपे बाघ ने अचानक नीलकंठ पर हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बाघ नीलकंठ के शव को जंगल में उठा ले गया। घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जा रही है।

admin
News Admin