Chandrapur: तेंदूपत्ता चुनने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, मौके पर मौत

चंद्रपुर: सिंदेवही तहसील के शिवनी वन क्षेत्र के पेटगांव-खतेरा बेताट रूम में तेंदू पत्ते इकट्ठा करने गई बामनी (माल) की एक महिला पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला दीपा दिलीप गेदाम (35) पर बाघ ने हमला कर मार डाला। घटना शनिवार 4 मई की सुबह सामने आई।
इस घटना की जानकारी मिलने पर सिंदेवाही थानेदार तुषार चव्हाण, वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस समय दीपा का शव झाड़ियों में खून से लथपथ पड़ा था। इस दौरान शिवनी के वन परिक्षेत्र अधिकारी विदेश कुमार गलगट, परिक्षेत्र सहायक एसवाई बुल्ले, परिक्षेत्र सहायक पेंडोर, वनरक्षक मडावी मौके पर मौजूद थे। महिला के शव को कब्जे में ले लिया गया और पंचनामा कर शव को तत्काल आर्थिक सहायता के साथ परिवार को सौंप दिया गया।

admin
News Admin