Chandrapur: बाघ ने व्यक्ति की ली जान, नए साल में जिले में पहली घटना

चंद्रपुर: चंदा वन क्षेत्र के करवा आरक्षित वन क्षेत्र में जलाऊ लकड़ी (जलाऊ लकड़ी) इकट्ठा करने गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना रविवार दोपहर को सामने आई। मृतक का नाम शामराव रामचन्द्र तिदसूरवार (निवासी बल्लारपुर) है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
बाघ के हमले में मौत की जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश भौवरे मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वन विभाग ने मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार की आर्थिक सहायता दी है.

admin
News Admin