Chandrapur: बाघिन की दहशत बरकरार

माजरी: माजरी में सरेआम एक युवक पर हमला कर उसकी जान लेनीवाली तीन शावकों के साथ घुम रही बाघिन की दहशत अब भी बरकरार है. बाघिन और उसके शावकों को पकडने की वनविभाग की मुहिम शुरू है. शाम होते ही परिसर में सन्नाटा नजर आने लगा है.
विदित हो कि 24 अक्टूबर को रात 8 बजे अपने घर के सामने फोन पर बात कर रहे दीपू सियाराम महतो 38 पर हमला कर बाघिन ने उसे अपना शिकार बनाया था. घटना के बाद से वनविभाग ने यहां कैमरे लगाये और पिंजरे लगाये है. वनविभाग और पुलिस ने लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.

admin
News Admin