Chandrapur: आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत, पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल

चंद्रपुर: जिले के जीवती तहसील के पाटन, चिखली इलाके में बुधवार शाम को भारी बारिश हुई। इस दौरान कई जगह बिजली भी गिरी। बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान वंदना चंदू कोटनाके (35) और भरुला अनिल कोरंगे (32) के रूप में हुई है। वहीं गहल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाम को पांच महिलाएं खेत का काम कर अपने बच्चों के साथ घर लौट रही थीं तभी अचानक बिजली चमकने लगी। इसी दौरान वंदना व भरूला की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। तीन बच्चे घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

admin
News Admin