Chandrapur: दुपहीया से गीरने से युवक की मृत्यु

चंद्रपुर: राजुरादेवाडातेलंगाना नैशनल हाईवे पर वनविभाग गार्डन के सामने मार्ग पर मौजूद गड्डों से दुपहीया फीसलने से युवक वाहन से नीचे गीरा इस दौरान उसके सिर को गंभीर चोट आयी. उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम सचिन पांडुरंग शेंडे 35 है. यह राजुरा तहसील के सोमनाथपुरा का निवासी है.
मृतक सचिन शेंडे यह अपनी दुपहीया से एमएच 34 सीए 1628 से सुबह साडेनौ बजे राजुरा से देवाडा जा रहा था. इसी बीच बनविभाग के गार्डन के सामने मार्ग पर एक गढ्ढे से बचते समय उसका वाहन फिसल गया व सचिन दुपहीया से नीचे गीर गया. उसके सिर का गंभीर चोट आने से उसे तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती किया. परंतु दोपहर के समय उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई.

admin
News Admin