logo_banner
Breaking
  • ⁕ नक्सल आंदोलन को सबसे बड़ा झटका, पोलित ब्यूरो सदस्य भूपति ने 60 साथियों के साथ किया सरेंडर; 10 करोड़ से ज़्यादा का था इनाम, 16 को CM के सामने डालेंगे हथियार ⁕
  • ⁕ नागपुर पुलिस का 'मिशन नाइट वॉच' कामयाब, कम होने लगी घरफोडी की घटनाएं ⁕
  • ⁕ Bhandara: नागजीरा-नवेगांव टाइगर रिजर्व कार्यालय के बाहर वन मजदूरों का विरोध प्रदर्शन, विभिन्न लंबित मांगों की ओर ध्यान आकर्षित ⁕
  • ⁕ मनपा की तर्ज पर जिला परिषद् और पंचायत में हो स्वीकृत सदस्य, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मुख्यमंत्री से अधिनियम में बदलाव की मांग ⁕
  • ⁕ Amravati: बडनेरा रेलवे स्टेशन पर 2.11 करोड़ रूपये के आभूषण चोरी से सनसनी ⁕
  • ⁕ नागपुर में भाजपा नेताओं ने 'एकला चलो रे' की मांग, मुख्यमंत्री ने कहा- मनमुटाव भूलो और एकजुट होकर लड़ो चुनाव ⁕
  • ⁕ एसटी कर्मियों को दिवाली भेंट: 6,000 बोनस और 12,500 अग्रिम, वेतन बकाया हेतु सरकार 65 करोड़ मासिक फंड देगी ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Chandrapur

Chandrapur: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनना चंद्रपुरकर का सम्मान: अहीर


चंद्रपुर: चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं के आशीर्वाद से मैं 4 बार सांसद निर्वाचित हुआ, मुझे जनता की सेवा का अवसर मिला, मैं चंद्रपुर की जनता का ऋणी हु. नरेंद्र मोदी और पार्टी के नेताओं ने इस पद पर नियुक्त कर चंद्रपुरकरवासियों का ही नही बल्की महाराष्ट्र का सम्मान किए जाने का प्रतिपादन हंसराज अहीर ने स्थानीय गांधी चौक में प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा के अन्य वरिष्ठों का आभार व्यक्त करने हेतु आयेाजित सभा में किया. यह सभा भाजपा ओबीसी मोर्चा, अनु. जाति मोर्चा, अनु. जनजाती मोर्चा, भटक्या-विमुक्त जाति मोर्चा, अल्पसंख्याक मोर्चा, भाजपा महिला मोर्चा, वैद्यकीय आघाड़ी की ओर से आयोजित की थी.

बैठक में पद्मश्री पूर्व सांसद विकास महात्मे, वणी के विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय राउत, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महासचिव संजय गाते, पूर्व विधायक संजय धोटे, सुदर्शन निमकर, जैनुद्दीन जव्हेरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. मंगेश गुलवाडे, विदर्भ ओबीसी मोर्चा के संयोजक रवींद्र चव्हाण, खुशाल बोंडे, अंजलि घोटेकर, अनिल फूलजेले, अलका आत्राम, राजेश मून, राजेंद्र गांधी, डॉ. एम जे खान, दिनकर पावड़े, तारेंद्र बोर्डे, राजू घरोटे, विजय चोरडीया, ब्रिजभूषण पाझारे, विनोद शेरकी, प्रकाश राठौड़, विजय पिदुरकर, रत्नमाला भोयर, विवेक बोडे, रघुवीर अहीर, संजय तिवारी, रवींद्र गुरनुले आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

अहीर ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी वर्ग को न्याय दिलाने के लिए ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है. मोदी ने कौशल विकास मंत्रालय का गठन किया जिससे ओबीसी वर्ग को सबसे ज्यादा फायदा होगा. अहीर ने कहा कि किसी भी जाति को आरक्षण देने का अधिकार आयोग के अध्यक्ष के पास नहीं है लेकिन वह यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ हैं कि ओबीसी का आरक्षण प्रभावित न हो. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में सभी ओबीसी जातियां ओबीसी के लिए योजनाओं का लाभ लेने की कोशिश कर रही हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रपुर, गडचिरोली और यवतमाल जिलों में ओबीसी का आरक्षण कम है और वे इन जिलों में 27 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रयास करेंगे. अहीर ने कहा कि चंद्रपुर, यवतमाल वेकोली में परियोजना पीड़ितों को 11,000 से अधिक नौकरियां प्रदान की गई हैं और लाभ 2343 करोड़ रुपये है, परियोजना पीड़ितों में से 85 प्रतिशत ओबासी श्रेणी के हैं. प्रधानमंत्री ने भाजपा पार्टी श्रेष्ठी और लोगों को आभार मानने हेतु सभा का आयोजन किया था. उन्होंने इस मौके पर सभी का आभार माना. इस अवसर पर डॉ. विकास महात्मे, संजय गाते, संजय धोटे, डॉ. मंगेश गुलवाडे ने उपस्थितों को मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक खुशाल बोंडे, संचालन अंजलि घोटेकर व आभार ब्रिजभूषण पाझारे ने माना.