Chandrapur: छोटी मधु की बहु और बेटी में घमासान, देखकर थर्राए पर्यटक

चंद्रपुर: ताडोबा टाइगर रिज़र्व के देवाड़ा आगरझरी जोन की फेमस बाघिन ‘छोटी मधु’ के शावक जायलो की संगिनी वीरा और पडसगांव जोन की बहन बेला के बीच इलाके को लेकर घमासान हो गया। भाभी और ननद की लड़ाई का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस खतरनाक लड़ाई को देख वहां मौजूद पर्यटक डरके मारे थर्रा गए।

admin
News Admin