बाघ के हमले में जान गंवाई, रवाहे को बनाया निवाला

नागभीड़. तहसील के पान्होडी ग्राम के जंगल में बकरियां चराने गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली. घटना सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे मसली बीट अंतर्गत कंपार्टमेंट क्र. 669 में हुई. नागभीड़ तहसील के पान्होड़ी गांव का निवासी सत्यभान मेश्राम (56) अपनी बकरियां लेकर जंगल में गया था. करीब 9.30 बजे झाड़ियों में शिकार के टोह में बैठे बाघ ने सत्यभान पर झपटा मारकर उसे अपने जबड़ों में फंसा लिया और देखते ही देखते उसकी जान ले ली.
इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. वन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया. शासन की ओर से मृतक की पत्नी को 25,000 रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की गई. यह राशि सरपंच बोरकुटे ने प्रदान की. मृतक के रिवार में पत्नी, एक पुत्र, पुत्री है.

admin
News Admin