आसमान से माँ-बेटे पर गिरी बिजली,बाल-बाल बची जान

चंद्रपुर- चंद्रपुर जिले की मारेगांव तहसील के तहत आने वाले सालेभट्टी एक महिला और युवक की आसमानी बिजली के संपर्क में आने के गंभीर रूप से जख़्मी हो गए .बिजली मृतकों के घर के सामने ही पेड़ पर गिरी गनीमत रही बिजली संपर्क में आये माँ और बेटे की जान बाल-बाल बच गयी.यह घटना गुरुवार शाम 7 बजे के दौरान घटी.50 वर्षीय भागरताबाई गुलाब आस्वले और 30 वर्षीय नितीन गुलाब आस्वले जख्मियों के नाम है.जिले की कई जगहों पर गुरुवार को बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हुई थी.नितिन और उसकी माँ घर के आंगन में ही पेड़ के नीचे खड़े थे.इसी दौरान आसमानी बिजली उन पर गिरी। इस घटना में भागरताबाई बेहोश हो गयी थी.दोनों की स्थिति फ़िलहाल खतरे से बाहर है.

admin
News Admin