प्रसूति के दौरान बच्चे के साथ माँ की मौत,डॉक्टर के ख़िलाफ़ शिकायत

चंद्रपुर: निजी अस्पताल के प्रसूति कक्ष में 9 महीने की गर्भवती महिला और उसके 9 महीने के बच्चे की मौत हो गई.इस मामले में घर वालों ने डॉक्टर और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.घटना शहर की एक महिला डॉक्टर के अस्पताल की है.मोनिका राजेश आयतवार (32) मृत महिला का नाम है.घर वालों के मुताबिक वो मृतक गर्भवती महिला को महिला डॉक्टर ज्योति के निजी क्लिनिक में में डिलीवरी के लिए लेकर गए.ऑपरेशन थिएटर तक मोनिका खुद चलते हुए गयी लेकिन करीब आधे घंटे बाद ओटी से निकले महिला डॉक्टर के पति ने बताया की महिला और उसके बच्चे की मौत हो गयी है.मृतक महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया है की इलाज में हुई लापरवाही हुई है जिस वजह से माँ और बच्चों की मौत हुई है.परिवार वालों ने डॉक्टर के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.पुलिस फ़िलहाल मामले की जाँच कर रही है.

admin
News Admin