विधायक की सख्त माँग पर डीपीडीसी बैठक में ही कार्यकारी अभियंता निलंबित, प्रशासन में खलबली

- पवन झबाडे
चंद्रपुर: चंद्रपुर जिल्हा नियोजन समिति की बैठक में उस वक्त माहौल गर्म हो गया जब चिमूर के विधायक बंटी भांगड़िया ने जिल्हा परिषद के निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जिल्हा परिषद के कार्यकारी अभियंता विवेक पेंढे पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप जड़ दिया। उन्होंने मंच से दो टूक कहा – "ऐसे अधिकारियों की अब खैर नहीं, तत्काल निलंबन किया जाए!"भांगड़िया के आरोपों को चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार ने भी समर्थन देते हुए कहा, " यह सिर्फ लापरवाही नहीं, यह सिस्टम के साथ खिलवाड़ है
इन दो विधायकों के आक्रामक तेवर और बाक़ी जनप्रतिनिधियों के समर्थन के बाद, सभागृह में एक समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई। अंततः पालक मंत्री. डॉ. अशोक उईके को दखल लेनी पड़ी और उन्होंने आदेश जारी कर दिए कि "सक्ती की छुट्टी पर प्रस्ताव तुरंत बनाएं, आठ दिनों में जांच बैठाई जाए। सेवानिवृत्ति के बाद दावा नहीं मिलेगा, इसका ध्यान रखा जाए
पालकमंत्री के आदेश से जिला प्रशासकीय अधिकारीयो में हळकम
यह चंद्रपुर जिल्हा परिषद के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी कार्यकारी अभियंता को इस तरह जिल्हा नियोजन समिती की सभा मे सस्पेंड करणे के लिये प्रस्ताव तयार करणे का आदेश दिया गया है गया है। इस कदम ने प्रशासनिक हलकों में हळकम मच गया है।इस विषय पर प्रतिक्रिया लेने के लिए कार्यकारी अभियंता विवेक पेंडे फोन किया पर उन्होने फोन उठाया इसलिये उनकी प्रतिक्रिया मिल नही पायी।

admin
News Admin