बाघ के हमले में चरवाहें की मृत्यु

चंद्रपुर: चिमूर तहसील के डोमा स्थित 65 वर्षीय डोमडू रामाजी सोनवाने नामक चरवाहा की बाघ के हमले में मौत हो गयी.घटना शनिवार सुबह सामने आयी.एक सप्ताह में बाघ के हमले में तीन लोगों की मृत्यु की वजह से जिले में दहशत का माहौल है. डोमडू सोनवाने हर दिन की तरह गांव के जानवरों को चराने के लिए गए थे.इसी दौरान अचानक बाघ ने पहले चर रहे जानवरों को हमला कर दिया। इसके बाद बाघ ने डोमडू पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। शाम को जंगल में चरने गए जानवर तो घरों में वापस आ गए लेकिन डोमडू वापस नहीं आये.घर लौटे जानवरों में एक जानवर में बाघ के हमले के ज़ख्म दिखाई दिए.जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गयी.सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने सर्च किया जिसमे डोमडू का शव बरामद हुआ.वन विभाग द्वारा मृत चरवाहें के परिवार को 25 हजार रूपए की मदत दी गयी.

admin
News Admin