नदी में खेकडे पकड़ने गए तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत

चंद्रपुर: जिले में एक दुखद घटना हुई जिसमे तीन स्कुल जाने वाले छात्रों की डूबने से दर्दनाक मृत्यु हो गयी है.स्कुल छूटने के बाद मृत तीनों बच्चे नदी में खेकडे पकड़ने गए थे.घटना जिले की गोंडपिपरी तहसील के तोहोगाव की है.जहा शनिवार दोपहर पांचवी में पढ़ने वाले तीन स्कुल के दोस्त 11 वर्षीय प्रतिक नेताजी जुनघरे,निर्दाेष ईश्वर रंगारी और बन्नी सुरेश रायपुरे अपने एक अन्य दोस्त के साथ स्कुल छूटने के बाद खेकडे पकड़ने गए थे.वर्धा नदी में प्रतिक, निर्दाेष, बन्नी पानी में उतरे लेकिन पानी की गहराई का सही अंदाज न लगने की वजह से डूबने से उनकी मौत हो गयी.इस घटना के बाद सारा गांव ही एक तरह से नदी के किनारे जमा हो गया.

admin
News Admin