जंगल में मिला बाघ का शव
चंद्रपुर- बल्लारपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले मानोरा उप वन क्षेत्र के तहत आने वाले सातारा कोमटी क्षेत्र में गश्त कर रही वन विभाग की टीम को एक बाघ मृत अवस्था में मिला। बाघ के शव को जिस हालत में पाया गया है उसके अनुसार उसकी मौत चार से पांच दिन पहले हुई है.बाघ की उम्र लगभग तीन साल की है.बाघ के सारे अंग सही सलामत है इसलिए उसके शिकार होने की गुंजाईश भी ख़त्म हो जाती है.बाघ के शव को वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया.
admin
News Admin